Kanpur Dehat Crime: किशोर की हत्या कर शव कुएं में फेंका, तीन दिन से लापता था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर देहात में गायब किशोर का शव कुएं में मिला
कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र में गायब किशोर का कुएं में शव पड़ा मिला। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के उलरापुर गांव से तीन दिन पहले लापता हुए किशोर का शव शुक्रवार की सुबह गांव से आधा किमी दूर एक कुएं में पड़ा मिला। उसका धारदार हथियार से गला रेता गया था। पुलिस दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव के करन यादव का 15 वर्षीय पुत्र अनुज यादव बुधवार की शाम घर से निकला था, इसके बाद काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की रात पिता करन यादव की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि अनुज गांव के आशीष के साथ खेत की ओर जाते देखा गया था।
यह सुराग मिलने के बाद पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के ही देवराज, संजय उर्फ मझले और बनीपारा गांव के हंसराज से अनुज का दो हजार रुपये के लेन-देन का विवाद था। उन्हीं लोगों ने मिलकर अनुज की हत्या कर दी है और शव को कुएं में फेंक दिया है।
हत्या की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल टीम को बुलाकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। हत्या की सूचना पर एएसपी राजेश पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल जवानों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
हालात देखने से पता चला कि अनुज का धारदार हथियार से गला रेता गया था। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। एएसपी ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपहरण और हत्या में तरमीम होगा मुकदमा
एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अपहरण और हत्या में मुकदमा तरमीम किया जाएगा। पुलिस की पहली प्राथमिकता आरोपियों की गिरफ्तारी है, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
आरोपियों की पत्नियां पुलिस की हिरासत में
लापता अनुज का कुएं से शव बरामद होने के बाद आरोपी संजय और देवराज घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए घर की महिलाओं को हिरासत में लिया है। सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि आरोपी संजय की पत्नी सन्नो और देवराज की पत्नी सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
तमंचा लेने के लिए दिए थे दो हजार रुपये
कुएं में अनुज का शव बरामद होने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि जिन दो हजार रुपये का विवाद बताया जा रहा है, वह तमंचा लेने के लिए दिए गए थे। हालांकि थाना प्रभारी ऐसा कोई जानकारी होने से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि घटना के हर पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही घटना के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
बेटे का शव मिलते ही मां बदहवाश हुई
तीन दिन से बेटे अनुज के गायब रहने से बेहाल मां बबिता कुएं से शव बाहर निकलते ही बदहवाश हो गई। वह दहाड़े मारकर बिलख पड़ीं। बहन शिवानी और भाई कन्हैया भी फफक पड़े और रो-रो कर बेहाल हो गए। परिवार के लोग उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस की सक्रियता जानने निकले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार; दुकानदारों व ठेलिया वालों से ली बीपीओ की जानकारी...
