Kanpur: पुलिस की सक्रियता जानने निकले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार; दुकानदारों व ठेलिया वालों से ली बीपीओ की जानकारी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कई दिन बाद एक बार फिर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पुलिस की सक्रियता जानने के लिए सड़क पर निकले। उन्होंने अफसरों के साथ बाजारों का पैदल मार्च कर दुकानदारों और ठेलिया वालों से बीपीओ के बारे में जानकारी की। साथ ही व्यापारी वर्ग से सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। पुलिस कमिश्नर ने डायल-112 के कंट्रोलरूम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। 

akhil kumar 2बुधवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सुबह सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित डायल-112 के कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने डायल-112 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान गाड़ियों की लोकेशन, आने वाली सूचनाओं और फीडबैक के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होंने नोडल अधिकारी लखन सिंह यादव को रिस्पांस टाइम और बेहतर करने का आदेश दिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थोड़ी सी तत्परता से रिस्पांस टाइम और बेहतर करके अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। 

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने के लिए फोर्स के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व बाजार पहुंचे। पुलिस कमिश्नर पहले तिलक हॉल तिराहे पहुंचे। यहां कैमरों की स्थिति देख कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद चौक सर्राफा, नारियल बाजार, कैलाश मन्दिर तिराहा, शिवाला तिराहा आदि में पैदल मार्च कर जनता से संवाद किया। 

स्थानीय दुकानदारों व लोगों को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा घरों पर स्वयं तथा आमजन की सुरक्षा को देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की। कैमरों को लगाने में कहां एवं किस प्रकार के एंगल से लगाया जाए के तरीकों से लोगों को जानकारी दी। इस दौरान एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल सन्तोष कुमार मीणा, एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला मौजूद रहे।

अफसरों ने घंटाघर पर जाम का कारण देखा

शहर के यातायात को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए अफसर लगातार पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह के नेतृत्व में घंटाघर चौराहा पर एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह और एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने घंटाघर पर जाम लगने के कारणों पर विचार विमर्श करते हुए उनके स्थाई समाधान के लिए भ्रमण किया। इस दौरान ई-रिक्शों पर सख्ती करने के साथ आसपास के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की रणनीति तैयार की गई। 

इसी तरह एडीसीपी यातायात शिवा सिंह ने मकनपुर मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था तथा ड्यूटी प्वाइंटों को चेक कर बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह शास्त्री चौक, सचान चौराहा से बर्रा बाईपास तक एडीसीपी दक्षिण यातायात अंकिता शर्मा ने एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार के नेतृत्व में स्टेयरिंग कमेटी के साथ भ्रमण किया और आगे की कार्ययोजना तैयार की।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बर्रा बाईपास पर चला अतिक्रमण हटाने का अभियान; एसीपी ने दी चेतावनी, मीटिंग कर कैमरे लगवाने के दिए निर्देश...

 

संबंधित समाचार