Bareilly News: स्कूल से अचानक आया छुट्टी का मैसेज, अभिभावक डरे सहमे पहुंचे अपने बच्चों को लेने
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को लेकर शहर में पुलिस मुस्तैद है। हल्द्वानी में गुरुवार को जिस तरह से बवाल हुआ उससे सबक लेते हुए बरेली प्रशासन काफी अलर्ट है।
इस बीच शुक्रवार को अभिभावकों के फोन पर स्कूल से अचानक छुट्टी के मैसेज आने से वह डर गए। लोग माहौल खराब होने के डर से सहमे हुए बच्चों को लेने जा रहे थे। बच्चे अचानक छुट्टी होने से डर गए। इसके साथ-साथ लोग एक दूसरे को फोन कर हालात का जायजा लेते रहे। वहीं अधिकारियों ने लोगों से अपील की वह अफवाह पर ध्यान दें शहर में शांति व्यवस्था बरकरार है।
इस बारे में अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि अचानक मैसेज आने से वह डर गए। प्रशासन को अगर कुछ लग रहा था तो एक दिन पहले ही बच्चों की छु्ट्टी करा देते। जिससे अभिभावक परेशान नहीं होते। अचानक छुट्टी के मैसेज आने से वह लोग घबरा गए। लोग हल्द्वानी की घटना को लेकर काफी डरे हुए थे। जिस कारण अचानक स्कूल से मैसेज आने से वह डर गए। जब स्कूल में पहुंचे तो उनको राहत मिली।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे मौलाना तौकीर रजा
