Kanpur Araul Accident: बच्चों को जाना था घर, पहुंच गए अस्पताल... हैलट में मची चीत्कार, दर्द भरा मंजर देख सिहर उठे लोग...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर के अरौल में हुए हृदय विदारक हादसे के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर चीख पुकार मच रही। घायल बच्चे सड़क पर बेजान से बिखरे पड़े थे, खून फैला था। उनका बैग, बोतल, टिफिन बॉक्स और अन्य सामान इधर-उधर फैला था। कुछ बच्चे चीख रहे थे तो कुछ कराह रहे थे। कुछ बेहोश पड़े थे। ग्रामीणों और राहगीरों ने बच्चों को गोद में उठाकर सड़क के किनारे किया। 

Hallet hospital 2

जब घायलों को बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया गया तो एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में घायल बच्चे देख डॉक्टरों के होश उड़ गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट और अन्य अस्पताल भेजा गया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी की। देर शाम छात्र यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यश के पिता शीतला प्रसाद डिग्री कॉलेज में शिक्षक हैं। उनके परिवार में कोहराम मचा है। 

अनुप्रिया पटेल की मां का है विद्यालय 

डॉ सोनेलाल पटेल संस्था की नाम से कई शिक्षण संस्थान चलते हैं। जिसमें जूनियर के बच्चों का विद्यालय डॉ सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेन्टर का संचालन संस्था की चेयरपर्सन कृष्णा पटेल करती हैं। कृष्णा पटेल केन्द्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल की मां हैं। हालांकि केन्द्रीय मंत्री का विद्यालय से कोई नाता नहीं है। 

कार्यक्रम की तैयारी छोड़ मौके पर पहुंचे विधायक 

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर के पिता काला बच्चा सोनकर की पुण्यतिथि के मौके पर शिवराजपुर आएंगे। कार्यक्रम की तैयारी में लगे काला बच्चा के पुत्र विधायक राहुल बच्चा को घटना की जानकारी जैसे ही मिली, वह कार्यक्रम की तैयारी छोड़कर तुरंत बिल्हौर सीएचसी पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। 

डिप्टी सीएम ने घटना पर जताया शोक 

हादसे में एक छात्र की मौत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर घटना पर खेद व्यक्त करते हुए मृतक छात्र के पारिवारिक जनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। अन्य बच्चों के बेहतर उपचार के लिए स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। 

लोडर चालक किया गया गिरफ्तार 

स्कूली वैन में टक्कर मारने वाले लोडर चालक ऋषि कटियार निवासी उलसान थाना सिकन्दरा देहात को पकड़कर थाने लाया गया, जबकि वैन चालक हरिओम कटियार निवासी हलपुरा को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। लोडर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- कानपुर हादसा: RTO प्रशासन मौन, खतरे में नौनिहालों की जान... हर हादसे के बाद कार्रवाई के नाम पर होती खानापूर्ति

संबंधित समाचार