अलविदा: बहराइच-नेपालगंज मीटर गेज लाइन पर अंतिम बार रवाना हुई ट्रेन, फूल मालाओं से सजाया गया इंजन, भावुक हुए यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच-नेपालगंज मीटर गेज रेल लाइन पर शुक्रवार को अंतिम बार ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन और इंजन को फूल मालाओं से रेलवे कर्मचारियों ने सजाया। अंतिम दिन यात्रा करते हुए प्रखंड के यात्री काफी भावुक दिखे। पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच नेपालगंज मीटर गेज रेल लाइन को 10 फरवरी से अमान परिवर्तन के लिए बंद कर दिया जायेगा।

cats067

 इसको देखते हुए बहराइच से नेपालगंज के मध्य शुक्रवार को अंतिम बार ट्रेन रवाना हुई। बहराइच रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को फूल और माला से सजाया गया। स्टेशन अधीक्षक एके विद्यार्थी की मौजूदगी में रेल कर्मियों ने चालक को विदाई दी। इसके बाद दोपहर में ट्रेन संख्या 05359 नेपालगंज के लिए रवाना हुई। 

अंतिम दिन मीटर गेज रेल लाइन पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री भी भावुक दिखे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब शनिवार से इस प्रखंड पर ट्रेन का संचालन नहीं होगा। बड़ी रेल लाइन बनने के बाद ट्रेन का संचालन होगा। लेकिन इसके लिए दो से तीन वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का आरोप- चुनावी रंजिश में लगाया आग, तीन मवेशी झुलसे

 

संबंधित समाचार