आगरा: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर लोगों को बनाया 'बेवकूफ', की ठगी, केस दर्ज! 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कई राज्यों में चूना लगाने वाली नेक्सा एवरग्रीन में आगरा के लोगों से भी करोड़ों की ठगी 

आगरा। देश के कई राज्यों में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक 19 लोग शिकार बने हैं। करीब चार करोड़ रुपये की ठगी की गई है। 

सरस्वती कुंज, सीओडी मार्ग निवासी रिटायर फौजी विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में सीकर (राजस्थान) निवासी कंपनी के सीएमडी रणवीर बिजारणिया, एमडी सुभाष बिजारणिया, बनवारीलाल महेरिया, बीरबल तेतरवाल, सुधीर, उपेंद्र बिजारणिया, बलवीर मेहरिया को नामजद किया है।

विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के प्रचार के लिए कई आयोजन कराए। कई रिटायर फौजियों को नौकरी पर रखा। बड़े लोगों से आयोजन कराकर लेागों को जाल में फंसाया। बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट धोलेरा, अहमदाबाद में बना रहे हैं।

उनकी कंपनी में निवेश करके लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वे लोग विश्वास में आ गए। धीरे-धीरे करके उनके परिचित 19 लोगों ने तीन करोड़ से अधिक की रकम कंपनी में निवेश कर दी। ऑन लाइन उनकी जो आईडी बनाई गई थी वे बंद कर दी गईं। बताया गया कि ईडी का छापा पड़ा है। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित कंपनी ने कई प्रदेशों में लोगों को ठगा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सरकार को 10 हजार चिट्ठी लिखेंगे एनएचएम कर्मी, जानिये क्यों?

संबंधित समाचार