बरेली: श्यामगंज में पथराव के बाद पुलिस सतर्क, चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात
बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के कार्यक्रम के बाद शहर के श्यामगंज में हुए उपद्रव में पथराव जैसी घटनाएं देखने को मिलीं। जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इन घटनाओं के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया।
वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने करीब 110 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं आज शहर का माहौल सामान्य देखने को मिल रहा है। लेकिन एहतियात के तौर पर शहर के तमाम चौक-चौराहों और गली मोहल्ले से लेकर बाजारों में पुलिस की मुस्तैदी देखी जा रही है। जिससे किसी में असुरक्षा की भावना न पनप सके। फिलहाल शहर का माहौल पूरी तरह से सामान है और सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हैं।
स्कूल खुले बच्चों की सख्या रही कम
शुक्रवार को अचानक स्कूल की छुट्टी होने के आदेश से बच्चे व उनके परिजन डर गए। प्रशासन ने इस तरह का फैसला लेकर माहौल में दहशत भर दी। आज सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुले, लेकिन उसमें बच्चों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही।
सोशल मीडिया पर रहीं निगाहें
पुलिस प्रशासन का खुफिया विभाग व साइबर सेल सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहा। सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट न कर दे। इसका खास ध्यान रखा गया, कहींं गलत पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना कर दे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम के बाद उपद्रव और पथराव, 110 लोगों पर FIR
