गोंडा: बाल संरक्षण गृह से स्कूल गया पांचवीं का छात्र लापता, हड़कंप
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज करायी छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट
गोंडा। बाल संरक्षण गृह में रहने वाला एक 12 वर्षीय किशोर संदिग्ध हालत में लापता हो गया। वह पंतनगर स्थित कंपोजिट स्कूल में पांचवी की छात्र था और शुक्रवार को स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। रात भर किशोर की तलाश की गयी लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह जिला प्रोबोशन अधिकारी ने नगर कोतवाली में छात्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुटी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के परेड सरकार स्थित बाल संरक्षण गृह में रहने वाला उत्तम कुमार (12) पंतनगर स्थित कंपोजिट स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता था। बाल गृह के कर्मियों के मुताबिक वह शुक्रवार की सुबह स्कूल गया था लेकिन दिनभर वापस नहीं लौटा। छुट्टी के बाद जब वह दिखाई नहीं दिया तो कर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
फिर इसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी व चाइल्ड हेल्प लाइन को दी गयी। अधिकारी व कर्मचारी रात भर उत्तम को तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने नगर कोतवाली में उत्तम के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। छात्र की तलाश की जा रही है।
बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगती है कर्मियों की ड्यूटी
बाल संरक्षण गृह के चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बाल गृह के चार बच्चे कंपोजिट स्कूल में पढ़ने जाते हैं। इसी में उत्तम कुमार भी था। बच्चों को ले जाने के लिए संस्था की तरफ से वाहन की व्यवस्था है। बच्चों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी दिनेश कुमार व प्रसून सिंह की थी। यही दोनों कर्मी शनिवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। छुट्टी के बाद कर्मचारी जब बच्चों को लाने गए तो उत्तम गायब मिला।
यह भी पढ़ें; अमेठी: बसपा का साथ छोड़ सैकड़ों ने थामा कांग्रेस का दामन, ली शपथ
