बहराइच: नानपारा से मैलानी के लिए शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन

अमान परिवर्तन के चलते नानपारा से ट्रेनों का संचालन करना बना मजबूरी

बहराइच: नानपारा से मैलानी के लिए शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन

नानपारा, बहराइच। बहराइच नेपालगंज रेल प्रखंड के अमान परिवर्तन के चलते शनिवार से नानपारा जंक्शन से मैलानी के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। नानपारा से मैलानी के बीच प्रतिदिन दो अप और दो डाउन ट्रेनों का संचालन होगा। इन ट्रेनों के संचालन से इस प्रखंड के यात्रियों को तो सहूलियत मिलेगी, लेकिन नेपालगंज प्रखंड के लोगों को अब समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच नेपालगंज रेल प्रखंड का मन परिवर्तन कार्य शनिवार से शुरू हुआ है। अमान परिवर्तन कार्य के चलते नेपालगंज बहराइच के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया है ऐसे में लखीमपुर के मैलानी जंक्शन के लिए नानपारा जंक्शन से शनिवार को ट्रेन संचालित हुई। शनिवार सुबह 6:30 बजे पैसेंजर ट्रेन मैलानी के लिए रवाना हुई।

इसके बाद सुबह 11:00 बजे दूसरी ट्रेन मैलानी के लिए लगाना हुई पहले दिन दोनों ट्रेनों में काम यात्री रहे। हालांकि नानपारा से मैलानी जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से तो लाभ मिला, लेकिन बहराइच से नेपाल गंज के यात्रियों को अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि बहराइच से रूपईडीहा के मध्य अब सिर्फ प्राइवेट वाहनों का ही सहारा है।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पहले दिन दो ट्रेन मैलानी के लिए नियत समय से रवाना हुईं। जबकि ट्रेन आई भी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन किया जायेगा।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: एक्स पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बच्चों की बनी फर्जी आईडी, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट

ताजा समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी योगी निभाएंगे अहम भूमिका, पार्टी ने सौंपी प्रचार के लिए अहम जिम्मेदारी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा- हम ये तय करें कि...
रामपुर: डूंगरपुर के मामले में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों के जमानती वारंट जारी
Bareilly: विदेश से आएंगे 20 चीते, क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे 2 सप्ताह, IVRI के विशेषज्ञ भी होंगे टीम का हिस्सा
Sitapur News: कोल्हू में दबकर किशोर की मौत, शव छोड़ फरार हो गए जिम्मेदार, विधायक ने किया हंगामा
Hardoi Accident: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ऑटो चालक समेत दो की मौत, 2 अन्य गंभीर