बदायूं: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 34,656 अभ्यर्थी, तैनात रहेंगे सेक्टर-स्टैटिक मजिस्ट्रेट

बदायूं: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 34,656 अभ्यर्थी, तैनात रहेंगे सेक्टर-स्टैटिक मजिस्ट्रेट

बदायूं, अमृत विचार: जिले में पहली बार आरक्षी भर्ती कराई जा रही है। इसके लिए 17 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 34,656 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। नकल विहीन और सकुशल परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही केंद्र के आस पास दो सौ मीटर तक फोटो स्टेट आदि की दुकानें बंद रहेंगी। 

आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होनी है। चार पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। एक पाली में 8664 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए केंद्रों तक दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन की ओर से दुरस्थ स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि अभ्यर्थियों के लिए आवागमन में दिक्कत हो इसके लिए रोडवेज बसों का संचालन कराया जाएगा। 

दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा उझानी के बांके बिहारी लॉ कॉलेज,  डीपीएस, ब्लूमिंग डेल, बीआरबी मॉडल स्कूल, द्रौपदी देवी, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर, बीआईएमटी, नकविया कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजाराम इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं के अलावा उझानी स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और महात्मा गांधी को केंद्र बनाया गया है। 

इनके साथ ही प्रमोद इंटर कॉलेज, पन्ना लाल इंटर कॉलेज सहसवान, त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज आसफपुर, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज दातागंज को आरक्षी परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इन सभी पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों को प्रशासन की ओर से नामित कर दिया गया है। 

17 और 18 फरवरी को आरक्षी भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं। इन केद्रों पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हैं---डॉ प्रवेश कुमार, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- Budaun News: किसान से टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा बरामद