Budaun News: किसान से टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिसौली, अमृत विचार: कोतवाली बिसौली क्षेत्र में धान बेचकर लौट रहे किसान के साथ टप्पेबाजी मामले का खुलासा कर दिया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए 20 हजार 150 रुपये, दो तमंचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को भेजा है।

बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला भुर्जी टोला निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश गुरुवार को जिला बुलंदशहर की जहांगीराबाद मंडी में धान बेचकर वापस लौट रहे थे। बिसौली क्षेत्र में अटल चौक पर आंवला जाने वाले टेंपो में सवार हुए। टेंपो में सवार टप्पेबाजों ने उनकी जेब से 40 हजार रुपये निकाले और चलते हुए टेंपो से कूद गए। वीरेंद्र कुमार भी उनके पीछे कूदे।

एक टप्पेबाज को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पकड़े के टप्पेबाज के भागे हुए साथी को भी पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद किशोर और मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला पीतल नगरी निवासी सौरभ पुत्र खूब सिंह बताया। उनके पास से किसान के रुपये और तमंचा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें- बदायूं: लोकसभा चुनाव... बेटी पिता के या पिता बेटी के साथ, टिकट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार

संबंधित समाचार