बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई RO और ARO की परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे की रही नजर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से रविवार को जिले के 57 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ, एआरओ (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। 25650 में से 15692 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 9958 अनुपस्थित रहे। कई कठिन और लंबे सवाल आने से अभ्यर्थी परेशान रहे। उनका माथा चकरा गया। सवालों को हल करने में वह काफी देर तक उलझे रहे। कुछ ने सवाल अच्छे तरीके से हल हो जाने पर खुशी भी जाहिर की।

पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे संपन्न हुई। इसमें 15834 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि, 9816 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में 15692 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 9958 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 15692 ने परीक्षा दी, जबकि 9958 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट सजग रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे लगातार केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। किसी भी केंद्र पर अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं हुई है। 57 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 सेक्टर प्रभारियों की ड्यूटी लगाई थी।

सवाल काफी कठिन आए थे, जिस तरह से सवाल थे, उस हिसाब से समय कम मिला। उम्मीद है कि अच्छे नंबर आएंगे। पूर्ति, अभ्यर्थी

प्रश्न पत्र कठिन तो थे ही, बहुत लंबे भी थे, जिनको हल करने में काफी समय लगा। एक-एक सवाल को हल करने में काफी देर तक जूझना पड़ा। पुष्पा, अभ्यर्थी

कुल मिलाकर पेपर अच्छा हो गया है, जो पढ़ा था, उसमें से कई सवाल आए ही नहीं, फिर भी संतोषजनक स्थिति रही। हालांकि, दो घंटे का समय कम भी पड़ गया। विपिन, अभ्यर्थी

हमने जो पढ़ा था, उसमें से कई सवाल आए, जो अच्छे तरीके से हल हो गए, उससे खुशी है कि अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगे, लेकिन कई सवाल कठिन थे। इससे माथा चकरा गया। जगत, अभ्यर्थी

यह भी पढ़ें- Bareilly News: गिरफ्तार करना है तो जहां बुलाओगे हाजिर हो जाऊंगा- मौलाना तौकीर रजा

संबंधित समाचार