पीलीभीतः डीएम को जमुनिया पीएचसी के निरीक्षण में डॉक्टर मिले गायब, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया के निरीक्षण के दौरान डीएम को एक डाक्टर ड्यूटी से नदारद मिला। जिस पर उन्होंने डॉक्टर का एक दिन को वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसव आदि की जानकारी लेने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीएम संजय कुमार सिंह ने रविवार को कलीनगर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने पीएचसी परिसर में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉफ के संबंध में जानकारी ली। एक डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिले। जिस पर डीएम ने डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले प्रसवों की भी जानकारी ली। अभिलेखों के रख-रखाव की व्यवस्था को भी परखा।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनमानस को असुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आवश्यक दवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता व अन्य पीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बोर्ड से भेजी गई 2.99 लाख उत्तर पुस्तिकाएं, वितरण शुरू

संबंधित समाचार