आशा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर पॉल के खिलाफ होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन, बनाई रणनीति
प्रयागराज, अमृत विचार। कमला नेहरू हॉस्पिटल में बीते गुरुवार को मरीज दिखाने पहुंची आशा कार्यकर्ता को डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को थाने पर तहरीर देने के बाद भी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने के बाद सोमवार को जिले के सभी ब्लाकों से आशा कार्यकर्ता कमला नेहरू अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शन करेंगी। उनका कहना है कि अगर डॉक्टर माफ़ी नही मांगता है उसे हटाया नही जाता है तो यह आंदोलन प्रदेश व्यापी होगा।
मालूम हो कि रीवा की रहने वाली इंद्रकली तिवारी की बहन प्रतिमा तिवारी घूरपुर थाना अंतर्गत सरंगापुर के पालपुर में रहती है। प्रतिमा चाका ब्लाक में आशाबहू है। प्रतिमा तिवारी छह फरवरी को कैंसर विशेषज्ञ डॉ. बी पॉल के पास अपनी बहन को दिखाने पहुंची थी। जहां काफी देर के बाद उनका नंबर आया और उन्होंने किसी तरह से डॉक्टर को अपनी बहन को दिखाया। उस दौरान जांच रिपोर्ट वापस मांगने पर डॉक्टर और आशाबहू से विवाद हो गया। पीड़िता कहना है कि जांच रिपोर्ट मांगने पर डॉक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। धक्के देकर कमरे बाहर भगा दिया था। प्रतिमा ने बताया कि डॉ पॉल के बिना किसी गलती के थप्पड़ मारा है।

उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर कर्नलगंज थाने में दिया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। घटना के बाद दूसरे दिन न्याय मांगने के लिये प्रतिमा के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में आशा बहओ, संगिनी और मरीजों ने डॉ. पॉल का कमला नेहरू में घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद भी डॉक्टर पॉल ने माफी नही मांगी। उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शान्त करा दिया था। इस मामले में कार्रवाई न किये जाने के बाद रविवार को आशा यूनियन कि अध्यक्ष रंजना ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी ब्लाक से आशा बहुए बालसन चौराहे पर पहुंचकर जुलूस निकालेंगी और डॉक्टर बी पॉल का घेराव करेंगी।
ये भी पढ़ें -यूपी की सभी सीटों पर खिलेगा कमल : सुरेश खन्ना
