यूपी की सभी सीटों पर खिलेगा कमल : सुरेश खन्ना
सपा विधायकों पर कसा तंज कहा जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं
रायबरेली, अमृत विचार। जिले में कमल खिलाने को बेताब भाजपा ने बाजी मारते हुए लोक सभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। रविवार को प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के गोरा बाजार स्थित जिला पंचायत मार्केट में पार्टी के केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। उन्होने कहा कि पार्टी ने यूपी की सभी लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। रायबरेली की सीट भी इस बार भाजपा के कब्जे में होगी।
उन्होने कहा कि कहा कि जिस प्रकार में अमेठी लोकसभा की सीट चट्टान को बालू का ढेर बनाया गया है उसी प्रकार कार्यकर्ताओं की ताकत से इस बार रायबरेली की सीट चट्टान को बालू का ढेर कर दिया जाएगा। देश व प्रदेश का माहौल भाजपा के पक्ष में है। इस बार फिर देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है। जिससे स्पष्ट है कि लोकसभा के सभी सीटो पर भाजपा जीतेगी। वही भाजपा व राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के बारे में उन्होने कहा कि हम उनका स्वागत करते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है, हमने जमीन पर काम किया है। हम जो कहते है वह करते भी है। वही मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा विधायकों के रामलला दर्शन को न जाने पर तंज भी कसा। उन्होने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कार्यकर्ताओं की तरफ से आश्वासन दिया कि इस बार कमल रायबरेली में जरूर खिलेगा।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा इस बार रायबरेली से सांसद को संसद भवन में भेज कर रायबरेली में भी विकास की गंगा बहाएगा। जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा, लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी,सलोन विधायक अशोक कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी विशाल पाण्डेय, मुकेश श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सरोज गौतम, विवेक शुक्ला, सुधा अवस्थी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : 'भारत की नेपाल को पाती' का शिवपाल ने किया विमोचन, कहा- कैलाश मानसरोवर के लिए चले अभियान
