Kanpur: सेठ मोती लाल खेडिया इंटर कॉलेज का 32वां वार्षिकोत्सव "धरोहर" हुआ आयोजित; छात्राओं ने दिखाई भारत की एकता...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। विष्णुपुरी स्थित सेठ मोती लाल खेडिया इंटर कॉलेज का 32वां वार्षिकोत्सव धरोहर रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। रिमझिम इस्पात के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शुरू कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। छोटे बच्चों ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जिसे खूब सराहा गया।

विद्यालय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र खेडिया और प्रबंधक कमल किशोर गुप्ता ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विनोद बंसल ने राम मंदिर आंदोलन में लगे हुए प्रमुख संघ कार्यकर्ताओं डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा, दिनेश चन्द्र गुप्ता, प्रकाश शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कमल किशोर गुप्ता  सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। 

उन्होंने कहा कि, भारत धरोहरों का देश है, पुरातन परंपराएं सांस्कृतिक धार्मिक पौराणिक मान्यताएं कला, विज्ञान विचारशीलता और सोच पर कालांतर में विदेशी आक्रांताओं ने अनेक आक्रमण किए उन्हें ध्वस्त करने का कुत्सित प्रयास किया। अब समय आ गया है कि हम अपनी धरोहरों को मुक्ति दिलाएं, उनको पुनर्जीवित करें। कानपुर के बिठूर में जहां जगतजननी माता सीता के वीर पुत्रों लव कुश ने जन्म लिया, पौराणिक महत्व की ब्रह्मा खूंटी है, तथा महर्षि वाल्मिकी के आश्रम में आज मुझे सस्वर वेदपाठ सुनकर जहां बहुत अच्छा लगा, वहीं यह भी प्रतीत हुआ कि ऐसे स्थलों के पुरातन गौरव को पुनः लौटाया जाना आवश्यक है। 

विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन चंदोला ने विद्यालय में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों का वर्णन किया। सांसकृतिक कार्यक्रमों के दौरान छात्राओं ने फिर भारत की एकता व अखंडता का दर्शन कराते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत इतिहास का आइना, महाराणा प्रताप नृत्यनाटिका, यक्ष ज्ञान नृत्य नाटिका, योगासन एवं सूर्य नमस्कार, कृष्ण लीला द्वारा होली नृत्य रहे। 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों सागर, दिव्यांशी, रितिका के द्वारा शिक्षिका कंचन नाथ एवं आचार्य सचिन यादव के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्रजीत सिंह, रामकृष्ण खेडिया, श्याम बाबू जी गुप्त, श्रेष्ठ खेडिया, लक्ष्मीं कान्त शुक्ल, अरविन्द शंकर तिवारी, सारिका मिश्रा रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: परिवार नियोजन काउंसलरों का हुआ प्रशिक्षण; बॉस्केट ऑफ च्वाइस व व्यवहार में परिवर्तन की दी गई जानकारी...

 

संबंधित समाचार