Kanpur News: परिवार नियोजन काउंसलरों का हुआ प्रशिक्षण; बॉस्केट ऑफ च्वाइस व व्यवहार में परिवर्तन की दी गई जानकारी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। परिवार कल्याण कार्यक्रमों में सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए लाभार्थियों की बेहतर काउंसलिंग जरूरी है। यह तभी संभव होगा, जब काउंसलर (परामर्शदाता) ठीक तरह से प्रशिक्षित होंगे। वह लाभार्थी के साथ एकांत जगह गोपनियता के साथ सरल व स्पष्ट रूप में चर्चा करें। उनका इतिहास व समस्याएं सुनकर लाभार्थी को परामर्श दें और इच्छानुसार उनको बास्केट ऑफ च्वाइस उपलब्ध कराएं। यह जानकारी मंडल की अपर निदेशक डॉ. रचना गुप्ता ने दी। 

डफरिन अस्पताल में मंडल स्तरीय परिवार नियोजन काउंसलरों की ओरिएंटेशन (अभिमुखीकरण) कार्यशाला हुई। उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) की प्रोग्राम स्पेशलिस्ट परवेज हुसैन व वरिष्ठ क्वालिटी एसोसिएट पार्वती पोखरिया ने सभी काउंसलर को परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कराने के लिए कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। बताया कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें परामर्शदाता लाभार्थी की समस्याएं हल करने में मदद करती हैं। 

कहा कि लाभार्थी की समस्याओं पर सहानुभूति के साथ बातचीत करें और बातों की गोपनियता जरूर रखें। समस्याओं और भ्रांतियों को दूर कर उनका व्यवहार परिवर्तन करें। इसके अलावा उन्होंने बेसिक काउंसलिंग स्ट्रेटजी (बीसीएस) टूलकिट और ओब्जेक्टिव स्ट्रक्चर काउंसलिंग एग्जामिनेशन (ओएससीई) के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही काउंसलिंग रजिस्टर, कार्ड, चेकलिस्ट आदि पर चर्चा की। 

कानपुर मंडल की अपर निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य) डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि काउंसलर सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के सभी साधन जैसे महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली व निरोध आदि के प्रति भी जागरूक करेंगे। 

मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ. विनीता राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान कराने में आशा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान डफरिन की निदेशक डॉ. सीमा श्रीवास्तव, सीएमस डॉ.रुचि जैन, एनएचएम/सिफप्सा के मंडलीय प्रबंधक राजन प्रसाद, मंडलीय परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर अर्जुन प्रजापति, पीएसआई इंडिया से अनिल द्विवेदी समेत अन्य विशेषज्ञ व काउंसर रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केंद्र में सरकार बनने पर अग्निवीरों को किया जाएगा स्थायी- कांग्रेस...21 फरवरी को शहर आएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा...

 

संबंधित समाचार