Good news : प्रतापगढ़ में 101 जोड़े बने हमसफर, राजा भइया ने की बारातियों की अगवानी

Good news : प्रतापगढ़ में 101 जोड़े बने हमसफर, राजा भइया ने की बारातियों की अगवानी

कुण्डा / प्रतापगढ़ अमृत विचार। योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट व राजा भइया यूथ ब्रिगेड की तरफ से आयोजित सामूहिक विवाह में 101 जोड़े हमसफर बने। सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए।
 
टीपी इंटर कालेज से नगर का भ्रमण करते हुए 101 दूल्हों की बरात बजरंग महाविद्यालय पहुंची। यहां द्वारचार पर दूल्हों का जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष डा. के. एन.ओझा ने माला पहनाकर सभी का स्वागत कर उनकी अगवानी की। इस वर्ष राजा भइया यूथ ब्रिगेड ने 99 हिंदू कन्याओं का विवाह व 2 मुस्लिम कन्याओं का निकाह कुबूल कराया गया। 

इस दौरान यूथ ब्रिगेड ने सभी कन्याओं को उपहार के रूप में साइकिल, बेड, बिस्तर, बाक्स, एलईडी टीवी, आलमारी, कसहड़ा, बटुआ आभूषण के समान समेत गृहस्थी के 74 प्रकार के सामान भेंट किए। द्वारपूजा के बाद कन्यादान की रस्म भी निभाई गई। व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए भी उनके प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव इधर-उधर कार्यकर्ताओं को भेजते रहे।  विवाह से पूर्व महिला यूथ ब्रिगेड की कार्यकर्ता शांति मौर्या, अन्नू सिंह, गायत्री देवी, पुष्पा व गुड़िया ने भी सहयोग किया। दुल्हनों को सजाने के साथ ही उनकी सारी रस्में भी पूरी कराई गईं। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

34 (83)

कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
बजरंग महाविद्यालय में राजा भइया यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को काम बांट था। चार सेक्टरों में भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसकी जिम्मेदारी कुंडा प्रमुखपति संतोष सिंह, कालाकांकर प्रमुख रमेश सरोज, बाबागंज प्रमुखपति रामयश सरोज व पूर्व प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह व बिहार प्रमुखपति रामचंदर सरोज व पूर्व प्रमुख बिहार अनुभव यादव को दी गई थी। इस दौरान राजा भइया के दोनों पुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह व कुंवर बृजराज प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह, विनोद पटेल, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, मुकर सिंह आदि हर काम को देखवाते रहे। उधर राजा भइया यूथ ब्रिगेड के सचिव हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम का समापन कराया। कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत कई थानों की फोर्स मौजूद रही। नगर पंचायत अध्यक्ष डेरवा कुंवर बहादुर पटेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंडा शिवकुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विजय पटेल, विनोद यादव,अजय यादव, दिलीप पांडेय, संजय त्रिपाठी,रमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, बउआ त्रिपाठी, संजय सिंह, कमलेंद्र शुक्ल, ध्यानी सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -चाय की दुकान चलाने वाले जैन साहब का लड़का भी पहुंचेगा राज्यसभा, BJP की लिस्ट में नाम शामिल

ताजा समाचार

ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या
AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी-नसीम शाह का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीती वनडे सीरीज
VIDEO : फिल्म The Delhi Files की शूटिंग शुरू, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है गहरी रिसर्च...अब फैंस को बेसब्री से इंतजार
Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार
उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन
डाॅ. प्रवीन कटियार को उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने अवार्ड फेलोशिप दी