एटा: मासूम से दुराचार करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डॉग 'राजा' ने ढूंढ निकाला शव
पोर्न देखकर हैवान बन गया 26 साल का युवा, 7 साल की मासूम बच्ची से टॉफी दिलाने के बहाने किया दुष्कर्म
एसएसपी ने डॉग राजा की वफादारी और होशियारी पर किया सेल्यूट
एटा। एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव में 7 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने गांव के 26 वर्षीय जवाहर शर्मा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पॉर्न वीडियो देखने के उसने बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया था ।

एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक दुष्कर्म का आरोपी जवाहर गांव में आवारा घूमता है । छोटे भाई की शादी हो चुकी है । जवाहर शराब के साथ-साथ कई अन्य नशे भी करता है और और नशे का आदी हो चुका है ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी जवाहर के भाई ने 6 दिन पहले ही उसे स्मार्टफोन दिलाया है। स्मार्टफोन में वह ऑनलाइन पॉर्न वीडियो देख रहा था इसी दौरान उसे 7 वर्ष की बच्ची अकेली जाती दिखाई दी । उसने उसे टाफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और गांव से करीब 100 मीटर दूर सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया बच्ची की चीख निकलने पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में छोड़कर फरार हो गया।
दिनभर की बच्ची की तलाश
शनिवार पूरे दिन बच्चों की तलाश के बाद परिजन जब बच्ची को नहीं ढूंढ सके तो उन्होंने करीब 7:00 बजे पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी पुलिस ने परिजनों की तहरीर को गंभीरता से लेकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
डॉग राजा की मदद से मिल सका शव
पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जब बच्ची का पता नहीं चल सका तो पुलिस ने अपने मुख्य आरक्षित डॉग राजा की मदद से बची को खोजने का प्रयास शुरू किया। डॉग राजा ने अपने हुनर से सरसों में पड़े बच्ची के शव को खोज निकाला ।
शव मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों से पूछताछ शुरू की और यह पता लगाने की कोशिश की की बच्ची किस समय किसके साथ खेल रही थी और किसके साथ देखी गई । जांच पड़ताल के बाद पता चला कि बच्ची 1:00 बजे के बाद जवाहर के साथ देखी गई थी ।

शव के मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और रविवार को आरोपी जवाहर शर्मा को नगला जसराम से गिरफ्तार कर लिया गया । कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने पॉर्न वीडियो देखने के बाद घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है । एसएसपी राजेश कुमार ने आरोपी जवाहर शर्मा को इस कुकृत्य के मामले में फांसी की सजा दिलवाने के प्रयास की बात कही है ।
एसएसपी ने किया डॉग को सैल्यूट
जब पुलिस की टीम और परिजन बच्ची को नहीं खोज सके तो डॉग स्क्वॉड को बच्ची की तलाश में लगाया गया । डॉग स्क्वॉड के हेड कांस्टेबल राजा ने सरसों के खेत से बच्ची के शव को कुछ ही देर की तलाश के बाद बरामद करने में मदद की। डॉग राजा की इस कोशिश को एसएसपी ने भी सेल्यूट कर सम्मान दिया उन्होंने डॉग राजा को सैल्यूट करने के साथ-साथ स्नेह भी दिया । एसपी ने डॉग राजा जाकर इस सराहनीय कार्य के लिए डॉग राजा की टीम को ₹10000 के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित करने की घोषणा की है ।
यह भी पढ़ें: Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा... बस से टकराई कार, पांच लोग जिंदा जले
