छत्तीसगढ़ से उल्टे पांव अयोध्या पैदल जा रहे रामभक्त पर उपद्रवियों ने किया पथराव-अभद्रता, डीएम से मिल बताई व्यथा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुनाई आपबीती, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन, अब आगे का सफर होगा पुलिस सुरक्षा में

सुलतानपुर। अयोध्या धाम में बने दिव्य व भव्य भगवान श्री राम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। बस, ट्रेन, हवाई जहाज के साथ लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से  श्रद्धालु मोटर साइकिल, साइकिल व पैदल यात्रा कर अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।छत्तीसगढ़ का एक युवक उलटे पांव अयोध्या धाम की यात्रा कर रहा है।

जिस पर सुलतानपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर अभद्रता की। जिसकी शिकायत श्रद्धालु ने जिले की डीएम से मिलकर की।डीएम ने सीओ सिटी को आगे की यात्रा में समस्या ना आए इसके लिए विशेष बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिले की सीमा में प्रवेश करते ही हुआ पथराव 

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ गांव निवासी युवा अजीज मेहुल लखानी उलटे पांव अयोध्या धाम की यात्रा कर रहे हैं। रविवार की शाम जब वह अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग जो की राम बन गमन मार्ग है। से अयोध्या धाम की तरफ उलटे पांव आगे बढ़ते हुए जिले की सीमा में प्रवेश किया। तो कुछ अराजक तत्वों ने उन पर पथराव कर उनसे अभद्रता की। जानकारी पर पहुंचे कुछ समाजसेवियों ने उनके रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की।

प्रशासन बड़ी घटना से बना रहा अंजान!

वहीं प्रशासन इस घटना से देर रात तक अनजान बन रहा। सोमवार की सुबह मेहुल लखानी डीएम कृतिका ज्योत्सना से मिलकर मामले से अवगत कराया। जिस पर डीएम ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा को निर्देशित करते हुए आगे की यात्रा में समस्या ना आए, इसके लिए विशेष बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि युवा अजीज मेहुल लखानी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।

यह भी पढे़ं: प्रतापगढ़: बुरादे की आड़ में लाद रखी थी महंगी शराब, दो ट्रकों की हुई टक्कर और खुल गया सादा भेद, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार