अयोध्या: कुलपति व कुलसचिव को संयुक्त शिक्षक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग, दी चेतावनी!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कहा- परीक्षा पारिश्रमिक का करें भुगतान अन्यथा किया जाएगा बहिष्कार 

अयोध्या। अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ ने सोमवार को कुलपति और कुलसचिव को विभिन्न मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के सहमंत्री डॉ. रविकुमार चौरसिया, विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ. जन्मेजय तिवारी, अनुमोदित शिक्षक संघ  के महामंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी व अवध विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अनन्त राम सिंह के द्वारा कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है।

मांग की गई है कि वर्ष 2021-22 से अद्यतन सम्पन्न हो चुकी परीक्षाओं से सम्बंधित विभिन्न कार्यों के सापेक्ष पारिश्रमिक का अविलंब भुगतान किया जाए, अन्यथा की स्थिति में संयुक्त शिक्षक महासंघ केन्द्रीय मूल्यांकन सहित अन्य परीक्षा सम्बन्धी कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लेगा।

शिक्षक नेता डॉ. जन्मेजय तिवारी के अनुसार छात्रों से सीधे विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क आनलाइन आहरित करने के बाद भी तीन तीन वर्षों से परीक्षा सम्बन्धी पारिश्रमिक का विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। महामंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने सवाल उठाए।

सहमंत्री फुपुक्टा डॉ. रविकुमार चौरसिया ने कुलपति व कुलसचिव से मांग किया है कि जब सब कुछ आंनलाईन है प्रत्येक परीक्षा सम्बन्धी कार्य की समाप्ति के न्यूनतम एक सप्ताह के अन्दर पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कांग्रेस पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के अयोध्या अध्यक्ष डॉ अनन्त राम सिंह ने भी विश्विद्यालय प्रशासन को घेरा।

यह भी पढ़ें: डोर टू डोर जाकर छूटे लाभार्थियों को दिलाएं योजनाओं का लाभ: बृजभूषण

संबंधित समाचार