बहराइच: अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नवाबगंज ने जीता फाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मिली शील्ड, प्रतियोगिता में 19 टीमों ने किया प्रतिभाग

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा नगर के लग्न मंडप में चल रहे अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नानपारा एवं नवाबगंज के बीच सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नवाबगंज की टीम ने तीन सीटों में मेजबान टीम को 23 एवं 25 के अंतर से हराया। विजेता व उपविजेता टीम को आयोजक मंडल की तरफ से नगद धनराशि व शील्ड प्रदान की गई।

नानपारा नगर के कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न कोणों से आई 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद कुरैशी एवं कोतवाल मिथिलेश कुमार राय रहे। खिलाड़ियों का परिचय भाजपा के मीडिया प्रभारी पुनीत श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

नॉकआउट मुकाबला जीतने के बाद नानपारा रेड एवं सर्रा कलां के बीच खेला गया जिसमें नानपारा रेड ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया जबकि दूसरा सेमीफाइनल नवाबगंज एवं जरवल रोड के बीच खेला गया जिसमें नवाबगंज विजई हुआ। दोनों सेमी फाइनल के विजेता के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें नवाबगंज की टीम ने कड़े मुकाबले में मेजबान टीम नानपारा को हराया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई। जबकि आयोजक मंडल द्वारा दोनों टीमों को उपहार भेंट किया। प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में विनोद सिंह एवं अनूप शर्मा भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजक मंडल की तरफ से सभासद मुनव्वर उर्फ़ असलम, पवन सिंह राठौड़, अभिनय कुरिया, चेतराम भारती,शेखर सिंह सहित तमाम लोगों का योगदान रहा।

Untitled-53 copy

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: तुलसी पर लगा ठंड और पाले का 'ग्रहण'!, अधिकांश खेतों-घरों में सूखी, किसानों को हुआ भारी नुकसान!

संबंधित समाचार