लखनऊ में लगेगा जल नीतिकारों का सबसे बड़ा कुंभ, जलनीति पर होगा मंथन

लखनऊ में लगेगा जल नीतिकारों का सबसे बड़ा कुंभ, जलनीति पर होगा मंथन

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में 16 व 17 फरवरी को देश के जलनीतिकारों का जमावड़ा होगा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन के नेतृत्व में सभी राज्यों के जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक यहां मौजूद होंगे। वे अपने-अपने प्रदेशों में किए जा रहे कामों के बारे में चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान जीवनस्रोत जल के संरक्षण के लिए नीति तैयार की जाएगी, जिससे ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ जल मिले और जल के भंडार की कमी न रहे।

दो दिवसीय इस अधिवेशन में अलग-अलग विषयों पर जलशक्ति विभाग की नीतियों के वाहक अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि जल जीवन मिशन के तहत उन्होंने अपने-अपने प्रदेश में क्या किया है। इसके अलावा परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के दौरान जो चुनौतियां सामने आईं, उन पर भी बात होगी। वहीं, राज्य सरकार भी इस अधिवेशन में घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया और उसके प्रबंधन के बारे में अपना प्रस्तुतिकरण देगी। चर्चा के लिए सात अलग-अलग थीम तय की गई है।

यह भी पढ़ें:-श्रीराम दर्शन यात्रा: सुव्यस्थित संचार के लिए लगाए गए 138 फोन, अयोध्या धाम में चल रहा बहुभाषी काल सेंटर