Bareilly News: बिना हेलमेट बाइक चलाना दो पुलिसवालों को पड़ा भारी, कटा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली ,अमृत विचार। वैसे तो ट्रैफिक पुलिस रोजाना ही यातायात के नियम तोड़ने पर आमजन के चालान काटती रहती है। लेकिन मंगलवार सुबह को एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ गया, जहां खुद एसपी ट्रैफिक ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो पुलिसकर्मियों के चालान काट दिए। जिससे अन्य पुलिसकर्मियों में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। 

दरअसल, सोमवार सुबह को एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह अपनी टीम के साथ अचानक एसएसपी कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने मोटरसाइकिल से आने वाले पुलिसकर्मियों के हेलमेट चेक किए। जहां हेलमेट नहीं पहनने पर दो पुलिसकर्मियों का चालान काटे गए।

इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने एसएसपी ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा। साथ ही बताया कि आगे भी इसी तरह से पुलिस लाइन, बरेली शहर और अन्य पुलिस कार्यालयों में चेकिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: तौकीर अगर दोषी हैं तो पहले मुझे गिरफ्तार करें- सुहैब मियां

संबंधित समाचार