Kanpur: रुद्रा ग्रीन्स आपर्टमेंट में सिक्योरिटी इंचार्ज की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत... पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
कानपुर में रुद्रा ग्रीन्स आपर्टमेंट में सिक्योरिटी इंचार्ज की मौत।
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर कल्याणपुर मार्ग स्थित रुद्रा ग्रीन्स आपर्टमेंट में सोमवार रात सिक्योरिटी इंचार्ज की अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।
मृतक देवरिया जिले के तुलसीपारा थाना खुकदू का निवासी राजकुमार तिवारी (39) था। वह यश कोठारी मंधना गंगा बैराज स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल में चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज था। उनके साथ ही उसका रूम पार्टनर अभिनव त्रिपाठी भी वही काम करता था।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को शराब पार्टी हुई थी। सभी साथियों के जाने के बाद वह कार पार्क करने नीचे आया और इसी दौरान राजकुमार की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के कैमरे खंगाले जा रहे है।
ये भी पढ़ें- UP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 21 फरवरी को कानपुर सीमा में करेगी प्रवेश... ये रूट किया गया तय
