PM Modi UAE Visit : अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, बोले- मुझे लगता है अपने ही घर में आया हूं...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अबू धाबी में बुधवार को भव्य हिंदू मंदिर का स्वागत करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं। जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं। इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है।

 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और एक बड़े हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। इसको लेकर भारतीय मिशन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे अलग-अलग वेशभूषा में नजर आए। लोगों के कहा कि पीएम मोदी के आने से हम बहुत खुश हैं। वहीं यूएई के बाद पीएम मोदी कतर जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Pakistan: इमरान खान की पार्टी ने सरकार बनाने के लिए विशेष समितियां बनाईं

संबंधित समाचार