प्रतापगढ़ में टोल प्लाजा के डिवाइडर से भिड़ी स्नानार्थियों से भरी बस, मची चीख-पुकार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच के कैसरगंज बाजार से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी निजी बस

प्रतापगढ़, अमृत विचार। बहराइच से प्रयागराज जा रही स्नानार्थियों से भरी निजी बस मंगलवार भोर में नगर पंचायत कोहंड़ौर के धरौली मधुपुर के पास अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर टोल प्लाजा के डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पहिया क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया। इससे यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। हादसे में 17 स्नानार्थी घायल हो गए। सभी को सीएचसी कोहंड़ौर ले जाने पर चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद बस का चालक व परिचालक वहां से भाग निकले।

जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील के बगड़वा बाजार से सोमवार शाम छह बजे स्थानार्थियों से भरी निजी बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इसमें कुल 75 श्रद्धालु थे। 65 श्रद्धालु बहराइच जिले के हैं। गोंडा जनपद के करनैलगंज तहसील के रायपुर टेढ़ी गांव से 10 श्रद्धालु भी इसमें सवार हो गए। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी प्राइवेट बस मंगलवार की भोर पौने तीन बजे छीड़ा बार्डर के पास स्थित एक ढाबे पर रुकी। यहां श्रद्धालुओं के चाय पीने के बाद बस रवाना हुई। बस की रफ्तार तेज थी। नगर पंचायत कोहंड़ौर के धरौली मधुपुर वार्ड के समीप अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर चालक का बस से नियंत्रण खो गया और वह अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर तेज थी, जिससे उसके पहिए टूट कर निकल गए। बस क्षतिग्रस्त हो गई। आगे का बंपर भी टूट गया। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

हादसे में भगवती (60),  जनक कुमारी (40), शिव पत्ती (42),राधा देवी(45), ममता देवी (60),सोनम देवी (40), मेवा लाल 65), गुल्लू (45), बृजेश (10),मिश्री लाल (58), जीवन लाल (58), बबलू (35) समेत 17 श्रद्धालु घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राजमार्ग से गुजर रहे राहगीर वहां रुके। कोहंड़ौर थानाध्यक्ष प्रीति कटियार,एसआई कमलेश पांडेय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कोहंड़ौर भेजा। यहां से गंभीर रूप से घायल अरुण (35) निवासी बिरहिन का पुरवा गोंडा,  धनीराम (52) निवासी पकवा बहराइच, पुद्दन (60)निवासी बिरहिन का पुरवा गोंडा, मोहित पाल (25) निवासी करमपुर हुजूरपुर बहराइच को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सभी का इलाज चल रहा है, हालत सामान्य बताई गई है।

वर्जन- 
हाईवे पर हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां से भागने वाले चालक परिचालक की तलाश की जा रही है। यात्रियों को इलाज कराने के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। हादसे की वजह की भी जांच की जा रही है।
-शिवनारायण वैश, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें -विवादों से घिरे स्वामी प्रसाद ने राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को लिखा पत्र

संबंधित समाचार