अंबेडकरनगर: प्लाट के पास खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

शरीर पर धारदार हथियार से वार के हैं निशान, पुलिस करा रही शिनाख्त

अंबेडकरनगर। बुनकर नगरी टांडा में बुधवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है। हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सीओ संजय नाथ तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी हासिल किया।

अधिकारियों ने शव के बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत किया। लेकिन शव के बारे में कोई भी कुछ नहीं बता सका। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल एकता मैदान के पूरब में सुबह लोगों ने खून से लथपथ 20 वर्षीय युवक का शव देखा।

शव मिलने की सूचना पर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। टांडा कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि युवक का खून से लथपथ शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 

Untitled-22 copy

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: बारिश से फसलों को हुआ नुकसान!, आलू के सड़ने तो सरसों में फफूंद लगने की संभावना, गेहूं किसान खुश

संबंधित समाचार