Bareilly News: कपड़े सूखने डालते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। छत पर कपड़े सुखाने के लिए डालते समय मजदूर छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंची उसकी मां भी झुलस गई। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

थाना हाफिजगंज के ग्राम बसिपुर निवासी 45 वर्षीय शेर सिंह पुत्र राम भरोसे अपनी छत पर कपड़े सूखने के लिए डाल रहा था। तभी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं बचाने आई मां राम कुमारी भी बुरी तरह झुलस गई। जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी करके अपना परिवार पालता था। मौत के बाद मृतक की पत्नी रूपवती व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढे़ं- बरेली: व्हाट्सएप कॉल पर नग्न होकर युवती ने किया ब्लैकमेल, ठग लिए 2.95 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज 

 

संबंधित समाचार