आगरा: वेलेंटाइन डे के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने किया प्रदर्शन, फूलों और टेडी बियर को पैरों तले रौंदा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आगरा अमृत विचार। अखिल भारती हिंदू महासभा ने वेलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने गुलाब के फूलों और टेडी बियर को पैरों तले रौंद दिया। इसके साथ ही उन्होंने वेलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगाने की मांग की। वेलेंटाइन डे का विरोध जताने के बाद उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

बुधवार को वेलेंटाइन डे अवसर पर आगरा के थाना नाई की मंडी स्तिथ सुभाष पार्क पर हिंदूवादी नेता एकत्रित हुए। वहां उन्होंने वेलेंटाइन डे का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए अखिल भारती हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि देशवासी अपनी सभ्यता को भूलते जा रहे हैं उर वेलेंटाइन डे के नाम पर पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पाश्चात्य संस्कृति के इस पर्व को मनाने पर हमारे देश में पूर्णतः रोक लगानी चाहिए है। 5 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए थे। इसीलिए इस दिन को उनकी शहादत के रूप में मनाना चाहिए है।

प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादियों ने पहले गुलाब और टेडी बियर को पैरों से कुचला उसके बाद उसके बाद टेडी बियर को आग लगाकर उस पर जूते बरसाए और वेलेंटाइन डे मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के बाद हिंदूवादी नेताओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : विद्यादायिनी मां सरस्वती को नमन करने पहुंचे हजारों लोग, तस्वीरों में देखिए 112 साल पुरानी परंपरा के मनमोहक दृश्य

संबंधित समाचार