Basant Panchami : विधि-विधान से किया मां सरस्वती का पूजन, विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। क्षेत्र के मां वैष्णवी पी, जी, कालेज में बसंन्त पंचमी के शुभागमन के अवसर पर मां सरस्वती देवी की पूजा पूरे विधि, विधान से की गई। जिसमें छात्र -छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। कालेज की प्रबंन्धिका कविता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत पर मंत्रमुग्ध करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर कालेज में हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे विद्यालय के समक्ष छात्राएं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर कॉलेज की ओर से आए हुए छात्र-छात्राओं व एट विशिष्ट जनों का विद्यालय की ओर से प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राजू पांडे विवेक कुमार नीलेंद्र आचार्य कंकू पंडित सहित बहुत से लोग शामिल थे।
ये भी पढ़ें -Good news : अब अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, निर्माण पर आएगी 11.81 करोड़ की लागत
