Bareilly News: चौपुला पुल... गेहूं भरी डीसीएम पलटी, दबकर बाइक सवार दंपती घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। किला सिटी स्टेशन रोड पर मढ़ीनाथ क्रासिंग के सामने चौपुला पुल के पास गेहूं भरी डीसीएम का पहिया डिवाइडर से टकरा गया। इससे वह पलट गई। बोरियों के नीचे दबरकर बाइक सवार दंपती घायल हो गए।

पंजाबपुरा के रहने वाले विशेष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी विनीता श्रीवास्तव किसी शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। सिटी स्टेशन रोड पर चौपुला पुल के पास डीसीएम का अगला पहिया डिवाइडर से टकरा गया, जिससे एक्सल टूट गया। डीसीएम पलट गई। डीसीएम में गेहूं भरा था। गेहूं की बोरियों के नीचे विशेष और विनीता दब गए। वहां चीख पुकार मची तो राहगीर जुट गए। उस समय पुलिस भी वहां तिराहा पर मौजूद थी। पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से दंपती को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस से दंपती को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि, डाक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।

किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है बाइक सवार दंपती को मामूली चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। डीसीएम को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बसपा के हो इसीलिए लिखा बिजली चोरी का मुकदमा..मामला जान हैरान रह जाएंगे

 

 

 

 

संबंधित समाचार