लखनऊ विश्वविद्यालय : शिक्षा समागम आज, देशभर के कुलपति निदेशक होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सीएम योगी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन, राज्यपाल भी रहेंगी मौजूद 

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय में आज यानी गुरुवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम - 2024 शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से कराया जा रहा है। 15 से 17 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के कुलपति शामिल होंगे।

सम्मेलन की शुरुआत आज यानी 15 फरवरी से होगी और समापन 17 फरवरी को होना बताया जा रहा है।इसमें आरएसएस के सह - सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल सम्मेलन के दूसरे दिन शामिल होंगे और अपना वक्तव्य देंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक और विभागाध्यक्ष  भी हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल शामिल होंगे। सम्मेलन का समापन 17 फरवरी को होगा।

सम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं ले सकेगा। विश्वविद्यालय के छात्र को भी तभी प्रवेश मिलेगा, जब उनके पास परिचय पत्र होगा। छात्रों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे उन्हें पहचान बताने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

यह भी पढे़ं: गोरखपुर: बीआरडी कालेज के प्रशासनिक भवन का सीएम योगी ने किया शिलान्यास, विपक्ष पर किए ताबड़तोड़ वार!

संबंधित समाचार