बहराइच : विद्युत कंट्रोल रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग, काफी देर बाद पाया काबू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद नानपारा में स्थापित विद्युत कंट्रोल रूम में देर रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है।

कोतवाली नानपारा के सामने नगर पालिका परिषद का कार्यालय स्थित है। कार्यालय में स्थित नगर पालिका के विद्युत कंट्रोल रूम में बुधवार रात एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ देर बाद चौकीदारों को आग लगने की जानकारी हुई। इस पर सभी ने फायर ब्रिगेड टीम को आग लगने की जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। लगभग डेढ़ घंटे में आग पूरी तरह बुझ सकी। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि आग लगने से विद्युत कंट्रोल रूम राख हुआ है। काफी मात्रा में नुकसान हो गया है। बाहर के कमरे भी आग की चपेट में आ गए। हालांकि समय से आग बुझा ली गई।

ये भी पढ़ें -अवैध पिस्तौल के साथ विनय त्यागी गिरफ्तार, कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी का बेटा रक्षित त्यागी फरार

संबंधित समाचार