Mathura News: दो कार में ले जाते लाखों रुपए का गांजा पुलिस ने पकड़ा, 6 तस्कर गिरफ्तार
मथुरा, अमृत विचार। महानगर के थाना सदर बाजार पुलिस ने 6 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 32 किलो गांजा, तस्करी में प्रयुक्त दो कार और अवैध तमंचा बरामद किया है।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान दो कारों से गांजा तस्करी कर रहे रवि, प्रदीप, भारत, पुष्कर सिंह, राकेश और वीरेन्द्र सिंह को सदर बाजार के रामलीला ग्राउन्ड के समीप से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से 32 किग्रा गांजा, एक तमंचा व दो कार बरामद की है।
यह भी पढ़ें- Mathura News: मंडप में बैठा था दूल्हा... फिल्मी स्टाइल में घुसे बदमाश और मार दी गोली, मची भगदड़
