मुरादाबाद : एमएसएमई में भुगतान की समय सीमा 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन हो, केंद्रीय वित्तमंत्री से मिले सैय्यद जफर इस्लाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

राज्यसभा के पूर्व सांसद सैय्यद जफर इस्लाम निर्यातकों व व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को केंद्रीय वित्तमंत्री से मिले

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर व्यापारियों की समस्या पर चर्चा करते राज्यसभा के पूर्व सांसद सैय्यद जफर इस्लाम

मुरादाबाद। पीतलनगरी के निर्यातकों व कारोबारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा के पूर्व सांसद सैय्यद जफर इस्लाम ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से उनके साउथ ब्लॉक दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

ईपीसीएच के पदाधिकारियों के साथ वित्तमंत्री से मुलाकात के दौरान एमएसएमई के अंतर्गत 45 दिन मे पेमेंट करने के नियम से व्यापारी वर्ग को आ रही परेशानियों की जानकारी दी। कहा कि इस क़ानून को तुरंत समाप्त किया जाए। एमएसएमई  के तहत पेमेंट की समय सीमा 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया जाए। इसके अलावा जीएसटी  रिफंड मे परेशानी बताई।

वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि इसके पोर्टल मे ऐसी व्यवस्था हो की ट्रेडर्स जब तक ई वे बिल नहीं जेनरेट कर पाए, जब तक उनके यहां माल इंवार्ड  नहीं हो जिससे जीएसटी चोरी रोकी जा सके। इससे व्यापारियों को राहत भी मिलेगी और सरकार को भी फायदा होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि वह मुरादाबाद के हर वर्ग के साथ खड़े हैं। निर्यातकों के अलावा हर किसी की समस्याओं के समाधान को तत्पर हैं।

ये भी पढ़ें : Valentine's Day special: आगरा ही नही मुरादाबाद में भी है मोहब्बत की निशानी ताजमहल... दूर दराज से देखने आते हैं लोग

संबंधित समाचार