Kanpur: अधिवक्ताओं ने जमकर किया हंगामा, होमगार्ड पर लगाया आरोप: अधिवक्ता से मांगी थी घूस; मना करने पर की मारपीट...
कानपुर, अमृत विचार। शहर के घंटाघर चौराहे पर बिना हेलमेट के जा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता को एक ट्रैफिक होमगार्ड ने पकड़ लिया। आरोप है कि होमगार्ड ने हेमलेट न होने पर 500 रुपये में किनारे ले जाकर समझौते करने के लिए कहा। अधिवक्ता का आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर होमगार्ड पर थप्पड़, गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
इस दौरान अधिवक्ता के फोन पर मौके पर कुछ ही देर में कई साथी पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। हरबंश मोहाल चौकी में मौजूद अधिवक्ता ने बाइक गुम होने की बात भी कही, जिसके बाद नाराज साथी आक्रोशित हो गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझाबुझाकर शांत कराया।
तीन घंटे से ज्यादा हुए हंगामे के बाद होमगार्ड ने माफी मांगी, लेकिन पीड़ित अधिवक्ता ने सुसंगत धाराओं ने उस पर मामला दर्ज करा दिया। केशव नगर के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता बृज कुमार भारतिया ने पुलिस को बताया कि उनका पुराना मकान काहूकोठी में है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह कोर्ट से फाइल लेने के लिए केशव नगर बाइक से जा रहे थे।
बताया कि घंटाघर चौराहे पर हेलमेट न होने की वजह से होमगार्ड वीरेंद्र कुमार ने उनकी बाइक रोक ली। गंभीर आरोप लगाया कि कुछ देर विवाद करने के बाद होमगार्ड ने 500 रुपये में समझौता कर छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो होमगार्ड ने अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया। जिस पर उन्होंने अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया और घंटाघर चौराहे पर हंगामा शुरू हो गया।
देखते ही देखते घंटाघर छावनी बन गया। एसीपी कलक्टरगंज, हरबंश मोहाल, फीलखाना और मूलगंज समेत पूर्वी जोन का पूरा फोर्स बुला लिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित ने होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद सभी अधिवक्ता मौके से चले गए।
घटना की जानकारी के लिए हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब मौजूद एसीपी कलक्टरगंज और इंस्पेक्टर हरबंश मोहाल से घटना के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने मामले के बारे में न पता होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
