बहराइच में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पुल से लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदी/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के गदामार खुर्द गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद चहलारी घाट पुल से छलांग लगा दी। गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ कृष्ण कुमार (25) दीना नाथ का गुरुवार को अपनी पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी से विवाद के बाद युवक बाइक से घर से निकला। इसके बाद उसने सीतापुर बहराइच मार्ग पर स्थित चाहलारी घाट पुल से नदी में छलांग लगा दी। नदी के तट पर ही मोबाइल, बाइक और अन्य सामान रखा मिला। जिस पर युवक की पहचान हुई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष एसके सरोज ने बताया कि जांच चल रही है। बिना जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें -वैश्विक समुदाय को नया संदेश दे रहा वनवासी समाज : सीएम योगी

संबंधित समाचार