Bareilly News: तीन तलाक के बाद नसीमा बन गई मीनाक्षी, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली की शाहना के बाद एक और तीन तलाक पीड़ित ने अपना धर्म  छोड़ हिन्दू रीति-रिवाज से एक युवक से शादी कर ली है। हिंदू धर्म अपनाने के साथ ही उसने अपना नाम भी बदल लिया। युवती का कहना है कि अब उसके परिवार वाले उसके दुश्मन बने हुए हैं। परिवार वालों से खतरा बताते हुए उसने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

WhatsApp Image 2024-02-16 at 1.29.35 PM

नसीमा से मीनाक्षी बनी युवती ने बताया कि वह बिहार के जिला पूर्णिया जिले के मीर मिलीक रंगपुर क्षेत्र की निवासी है। वह एक तलाकशुदा है और उसके पति ने कुछ समय पहले उसे तीन तलाक दे दिया था। अब उसने बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव साहिबगंज करुआ दलेलनगर  निवासी महेश शर्मा से विवाह कर लिया।

नसीमा उर्फ मीनाक्षी ने महेश से हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से शादी कर ली है। थाना किला क्षेत्र के अगस्त मुनि आश्रम में पं. के के शंखधार ने नसीमा को हिंदू धर्म में शामिल कराकर महेश शर्मा के साथ विवाह संपन्न कराया।

महेश शर्मा से विवाह के बाद मीनाक्षी ने अपने परिवार से खतरा बताया है। उसने इस सिलसिले में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

यह भी पढ़ें-  बरेली में कड़ी सुरक्षा, रात में सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर, पिछले जुमे पर तौकीर रजा के अभियान से मचा था बवाल

संबंधित समाचार