UP Police Recruitment Exam 2024: DIG ने परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का लिया जायजा, स्टेशन पर ऐसे की जाएगी अभ्यर्थियों की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से होने जा रही भर्ती परीक्षा-2024 को लेकर झांसी जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है और इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी रेंज ने यहां परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम की समीक्षा की तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीआईजी नैथानी ने हाफिज सिद्दीकी परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद कहा कि परीक्षा को लेकर लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी है सभी केंद्रों पर मानक फोर्स, मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां आदि को लेकर तैयारियां पूरी हैं। पुलिस की ओर से सुरक्षा की तैयारियां भी पूरी है, एलआईयू सक्रिय है।

इस तरह की परीक्षाओं में सक्रिय रहने वाले सॉल्वर गैंग पर निगरानी रखी जा रही है इनमें से कई के खिलाफ कार्रवाइंयां भी की गयीं हैं। इसके अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर आने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है साथ ही रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस की कुछ पार्टियां मोबाइल रहेंगी सभी को जरूरी दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षा में जिन भी गैजेेट्स पर रोक लगायी गयी है उससे संबंधित पोस्टर परीक्षा केंद्रों पर लगाये जा रहे हैं।

परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी। परीक्षा में बहरूपियों और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। बहरूपियों को जेल भेजने की भी तैयारी की गयी है। तीनों जनपदों में परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

यह भी पढ़ें;-PPS Transfer: योगी सरकार ने किए 9 PPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार