Kanpur News: केडीए सिग्नेचर ग्रींस अपार्टमेंट में लोग पानी को तरसे; समाधान न होने पर किया हंगामा...विकास नगर रोड रही जाम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पानी न आने से गुस्साए केडीए सिग्नेचर ग्रींस अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर रात में विकास नगर रोड को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

हंगामा कर रहे लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे केडीए के अधिशाषी अभियंता अजय पंवार का भी गुस्साए लोगों ने घेराव कर दिया। उनकी सूचना पर जलकल से सिर्फ एक टैंकर मौके पर पहुंचा। इससे लोग और भड़क गए और सड़क पर हंगामा कर रोड को जाम कर दिया। अपार्टमेंट में रहने वाले रोहित सिंह ने बताया कि बिना बताए सुबह से पानी नहीं आ रहा है। केडीए ने भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।

अपार्टमेंट में रहने वाले लोग सुबह से पानी की एक बूंद के लिए परेशान है। पूरा दिन हो गया बिना कारण बताए पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। हंगामे की सूचना पर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- Kanpur Crime: चावल मिल में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत... परिजनों ने लगाया मिल मालिक पर हत्या का आरोप

संबंधित समाचार