लखीमपुर-खीरी: 35 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा, पहली पाली का पेपर छूटा तो सड़कों पर लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लखीमपुर खीरी जिले के 35 केंद्रों पर पहली पाली की शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा छूटी तो सड़कों पर जाम लग गया। पहली पाली में 16848 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। दूसरी पॉली में भी इतने ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। 

सेकक्444

परीक्षा केन्द्रों और कक्षों में सीसी कैमरों के साथ वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था बनाने में लगे रहे। परीक्षा के बाद छूटे परीक्षार्थियों के लिए एआरएम मुकेश मेहरोत्रा खुद रोडवेज कर्मियों के साथ व्यवस्था बनाते नजर आए। 18 फरवरी को भी दोनों पालियों में परीक्षा होगी।

शनिवार को पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे छूटी तो छात्रों के सड़कों से निकलते समय जाम लग गया। काफी संख्या की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के मेन रोड और अस्पताल रोड पर वनवे के बाद भी वाहन घुस गए, जिससे लंबा जाम लग गया। इससे पूरा शहर जाम से जूझता रहा।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: निघासन में मजदूर का घर के बाहर मिला शव, हत्या की आशंका

 

संबंधित समाचार