Kasganj News: शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, सरल पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

Kasganj News: शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, सरल पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

कासगंज, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में सरल पेपर देख अभ्यर्थियों के चेहरे खिले नजर आए। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर अच्छा हुआ है। सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं परीक्षा के बाद केंद्र के बाहर लौटे परीक्षार्थियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सवालों के जवाबों का मिलान किया। 

सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी दूरदराज से परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे। ऐसे में पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य क्षेत्रों में कड़ी पहरेदारी की। जिससे किसी परीक्षार्थियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इधर परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी। परीक्षार्थियों ने बताया पेपर सरल था। सामान्य ज्ञान के अलावा अलग अलग कई बिंदुओं पर प्रश्न पूछे गए थे। 

क्या बोले परीक्षार्थी 
पेपर अच्छा था और सरल था। अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। काफी सहुलियत भरा पेपर रहा। कई बिंदुओं पर वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे। - राघव कुमार, परीक्षार्थी, कासगंज 

दूसरे जिले से पेपर देने कासगंज में आए हैं। कासगंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सुबह जल्दी आ कर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। पेपर अच्छा रहा।-विष्णु कुमार, अलीगढ़ 

जिस हिसाब से तैयार की है उससे सकरात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। पेपर अधिक कठित नहीं था। पूरा प्रयास है कि परीक्षा में हम सफल होंगे। - आदेश कुमार, परीक्षार्थी, फिरोजाबाद 

सभी बिंदुओं पर पेपर में सवाल शामिल थे। पहले तो लग रहा था कि पेपर काफी कठिन होगा, लेकिन जब पेपर आया तो काफी सरल पेपर रहा। - बादल, परीक्षार्थी, हाथरस 

ये भी पढे़ं- Kasganj News: अमांपुर कांड... दोषियों पर हो कार्रवाई, मामले की कराई जाए सीबीआई जांच