UP: मंत्री जी देखिए, यहां कैसे ली जा सकती सेल्फी... 2019 में PM Modi ने ली थी सीसामऊ नाले पर सेल्फी
कानपुर में सीसामऊ नाला अभी भी गिर रहा
कानपुर, अमृत विचार। मंत्री जी, आप कह रहे हैं कि सीसामऊ नाला पूरी तरह से बंद है और तो और यहां पर सेल्फी भी ली जा सकती है, लेकिन मंत्री जी हकीकत तो ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद सीसामऊ नाला फिर से गंगा में गिरने लगा था। जिम्मेदार अधिकारियों ने कागजों पर ही सीसामऊ नाले का पानी रोककर गुमराह किया है।
जाजमऊ स्थित सीईटीपी व एसटीपी का निरीक्षण करने आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जब मां गंगा की अविरलता व निर्मलता के संबंध में प्रश्न चिन्ह खड़े किए जाते हैं तब कानपुर के सीसामऊ नाले की फोटो व वीडियो दिखाया जाता है। इस सीसामऊ नाले से प्रतिदिन 14 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा में गिरता था, काफी प्रयासों के बाद यह नाला बंद कराया गया, जो अब पिकनिक स्पॉट जैसा बन गया है। लोग यहां पर जाकर सेल्फी लेते हैं।
मंत्री जी की यह बात गले नहीं उतर रही है। क्योंकि वर्ष 2019 के दिसंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर सीसामऊ नाले को बंद कर सेल्फी प्वाइंट जरूर बनाया गया था, लेकिन अब सीसामऊ नाले का पानी प्रतिदिन गंगा में गिर रहा है जो गंदा को दूषित कर रहा है। वहीं, कई छोटे व बड़े नालों व टेनरियों का पानी आज भी गंगा में गिर रहा है।
ये भी पढ़ें- Ganga Barrage Accident: बैराज में फिर सामने आई रफ्तार की मार… कार ने साइकिलिंग कर रहे दवा कारोबारी को रौंदा, मौत
