Pilibhit News: पहले दिन 9120 अभ्यर्थियों में 8880 परीक्षा में हुए शामिल, 240 गैरहाजिर
बायोमेट्रिक और जेमर के बीच संपन्न हुई पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा
पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी (सिपाही) सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा पहले दिन शनिवार को दो पालियों में कराई गई। जिले के अलावा 50 से 70 किलोमीटर दूरी वाले अभ्यर्थियों भी पीलीभीत में परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर भीड़ उमड़ना शुरु हो गई। जिनकी चेकिंग करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया।
पहले दिन परीक्षा 9120 अभ्यर्थियों में 8880 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दोनों पालियों में 240 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इधर, परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए डीएम- एसपी ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। हालांकि कहीं से भी कोई नकल की शिकायत नहीं मिली।
जिले में शनिवार को नौ परीक्षा केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए आठ केंद्र शहर में एक बीसलपुर तहसील में बनाया गया है। जबकि शहर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी रामा इंटर कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज, हाफिज रहमत खां इंटर कॉलेज, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, हाफिज रहमत खां डिग्री कॉलेज, केकेएस विद्या मंदिर हाई सेकेंडरी बीसलपुर, वीरागंना अवंती बाई इंटर कॉलेज, चिरौंजीलाल वीरेंद्र पाल इंटर कॉलेज और पुष्प इंस्टीट्यूट को बनाया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक कराई गई। पहली पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरु हो गए।
परीक्षा शुरु होने से पहले अभ्यर्थियों की लाइन लगवाकर सभी की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पर्स, बेल्ट, मोबाइल आदि गैजेट्स को बाहर से रखवाया गया। प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त आईडी से मिलान करने के अलावा बॉयोमैट्रिक करने के बाद अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। जहां ठीक दस बजे परीक्षा शुरु कराई। पहली पाली में नौ केंद्रों पर 4560 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 4439 अभ्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि 121 अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे। ठीक 12 बजे परीक्षा छोड़ी गई।
परीक्षा देकर लौटे अभ्यार्थियों में कुछ के चेहरे पर मुस्कान दिखी। तो कोई मायूस दिखा। दूसरी पाली तीन से पांच बजे तक चली। जिसमें भी 4560 अभ्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 4441 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 119 अभ्यर्थी दूसरी पाली में भी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान सचल दल और जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निगरानी करते रहे। दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को कॉपियों को सीसीटीवी कैमरे में सील करने के बाद उन्हें कोषागार में सुरक्षित रखवाया गया।
डीएम- एसपी ने भी चेक किए परीक्षा केंद्र
व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम संजय कुमार और एसपी अतुल शर्मा ने छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम-एसपी ने अवंती बाई इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्ष में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को चेक भी किया गया। साथ ही ड्यूटी में लगे कक्ष निरीक्षकों के पास मोबाइल आदि को भी देखा। इसके बाद जीजीआईसी, चिरौंजीलाल इंटर कॉलेज, रामा इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों को चेक किया गया। हालांकि कहीं भी कोई नकल करता नहीं मिला।
परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहा पुलिस बल
परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई घटना घटित न होने पाए। इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जोकि लगातार निगरानी करते रहे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद दिखी। रामा इंटर कॉलेज और जीजीआईसी रोड पर बैरियर लगाकर सड़क को वनवे कर दिया गया। सिर्फ अभ्यार्थियों को ही इस रुट से जाने दिया गया। परीक्षा छूटते ही शहर के टनकपुर रोड, सुनगढ़ी तिराहा, रामा कॉलेज, डिग्री कॉलेज चौराहा समेत कई स्थानों पर जाम की समस्या बनी रही। ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खुलवाया
जिले में पुलिस आरक्षी की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई है। किसी भी तरह की कोई नकल नहीं हो सकी है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया था। दोनों पालियों में 8880 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 240 ने परीक्षा छोड़ दी -विक्रम दाहिया, एएसपी।
