पीलीभीत: हाईवे पर तेज रफ्तार ने ली दो और जान..कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर तो अनियंत्रित होकर पलटी सरिया लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत,अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। एक में कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जबकि दूसरे में सरिया लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई में जुट गई है।

क्षेत्र के ग्राम भरतपुर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय गौरंग विश्वास ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार दोपहर को वह रानी कॉलोनी की एक महिला को ई-रिक्शा में बैठाकर मझोला की तरफ जा रहे थे।

टनकपुर हाईवे पर टांडा कॉलोनी बुझिया मजार के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा खाई में पलट गया। हादसे में गौरंग विश्वास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को चोट आई। चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी की।

उधर, दूसरा हादसा मझोला कस्बे में हुआ। सरिया लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। बताते हैं कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती के निवासी 65 वर्षीय नत्थूलाल पुत्र चतुरी लाल शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली से मझोला से सरिया लेकर वापस आ रहे थे। ट्रैक्टर उनका नाती रिंकू पुत्र शेरसिंह चला रहा था।

मझोला कस्बे के पास पहुंचते ही ट्राली में लदी सरिया एक तरफ हो गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में नत्थूलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि  उनका नाती रिंकू, ट्रैक्टर पर सवार गांव न्यूरिया बरी निवासी लालाराम, भगवत सरन घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को न्यूरिया सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, सात हिरासत में..मिश्रित आबादी वाले बेनी चौधरी में हुई वारदात

संबंधित समाचार