पीलीभीत: दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव, पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया
पीलीभीत, अमृत विचार। मिश्रित आबादी क्षेत्र मोहल्ला बेनी चौधरी में एक बार फिर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर बवाल हुआ। दोनों ओर से लोग जमा हुए और फिर मारपीट के बाद पथराव हो गया। अलग-अलग समुदाय से जुड़े दो पक्षों में विवाद के बाद इसे सांप्रदायिक रुप देने की कोशिश कर दी गई। इसकी सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बमुश्किल मामला शांत कराया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेनी चौधरी की है। ये इलाका मिश्रित आबादी क्षेत्र होने के साथ ही पुलिस की अतिसंवेदनशील इलाकों की सूची में भी शुमार रहा है। एक पक्ष के अनुसार एक माह से मोहल्ला मोहम्मद फारुख का निवासी का एक युवक सुबह-शाम कान पर फोन लगाकर घर के बाहर सिगरेट पीता रहता। युवतियों से छेड़छाड़ भी करता था।
जिसे लेकर कई बार मना किया जा चुका है। शुक्रवार रात को भी इसे लेकर कहासुनी हुई लेकिन दोबारा शनिवार दोपहर करीब एक बजे युवक घर के बाहर आकर सिगरेट पी रहा था। उसका जब विरोध किया तो उसने गाली गजलौज करते हुए मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। अपने साथियों को फोन कर दिया।
जिसके बाद कुछ ही देर में लाठी डंडे तलवारे लेकर तमाम लोग आ गए और हमला कर दिया। इसके बाद पथराव शुरू कर दिया गया। चूंकि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से थे। ऐसे में मामले को सांप्रदायिक रुप देने की कोशिश कर दी। बताते हैं इसके बाद दूसरी तरफ से भी लोग जमा हो गए।
करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से पत्थर चले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल नरेश त्यागी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी संजीव शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया।
झगड़ा -फसाद करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई विवाद न हो। दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाया जाता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों तरफ से सात लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक पक्ष से चार और दूसरे से तीन लोग शामिल हैं। उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
