Pilibhit: थाना गेट के पास दिनदहाड़े बुजुर्ग के उड़ाए 40 हजार, बाइक पर सवार होकर भागे तीन आरोपी... छानबीन में जुटी पुलिस

Pilibhit: थाना गेट के पास दिनदहाड़े बुजुर्ग के उड़ाए 40 हजार, बाइक पर सवार होकर भागे तीन आरोपी... छानबीन में जुटी पुलिस

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। नातिन के नामकरण संस्कार की तैयारियों के लिए बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग से दिनदहाड़े थाना बरखेड़ा के पास वारदात हो गई। उचक्कों ने ई रिक्शा से उतरते ही धारदार चीज से पैंट काटकर 40 हजार रुपए उड़ा लिए। फिर बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

घटना बरखेड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। ग्राम डंडिया भगत के निवासी 55 वर्षीय छत्रपाल ने बैंक से 45 हजार रुपए निकाले। पांच हजार शर्ट और 40 हजार पैंट की जेब में रख लिए। इसके बाद ब्लाक तिराहे से ई रिक्शा पर सवार हुए। कुछ दूरी से ही बाइक सवार तीन में से दो लोग आकर उनके पास ई रिक्शा में बैठ गए। दोनों की हरकत पर बुजुर्ग को शक हुआ और वह थाना गेट के पास ई-रिक्शा से उतर गए। 

इस पर एक आरोपी ने धक्का दिया और दूसरे ने धारदार चीज से पैंट की जेब काटकर 40 हजार रुपए निकाल लिए। फिर बाइक लेकर तीसरा साथी भी आ गया और तीनों पीलीभीत की तरफ भाग गए। शोर मचने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा मृदुल कांत शुक्ला बाहर निकले। अन्य राहगीर भी जमा हो चुके थे। मामले की जानकारी कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 16 माह का लंबा इंतजार, वॉचरों के हाथ आया सिर्फ छह माह को मानदेय