Fatehpur: युवक ने मंगेतर पर बनाया अश्लीलता का दबाव; मना करने पर सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

युवक व परिजनों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, अमृत विचार। शादी को मजबूर करने के लिए युवती के बनाए अश्लील वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवती ने युवक की हरकतों से तंग आकर शादी से इन्कार किया था। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने एफआईआर में बताया कि जून 2021 में जाफरगंज थाना क्षेत्र के केवाई गांव निवासी नत्थू सोनकर के बेटे नीलू सोनकर से अपनी बेटी की शादी तय की थी। फलदान और वरीक्षा में नकदी समेत एक लाख रुपये खर्च किए थे। नशे में नीलू बेटी से वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की बात कहकर धमकाता है। उससे अश्लील हरकत करने को कहने लगा। 

धमकी से डरकर नीलू के कहने के अनुसार बेटी सब कुछ करती गई। उसका वीडियो नीलू ने रिकॉर्ड कर लिया। नीलू की हरकत से तंग होकर बेटी ने शादी से इन्कार कर दिया। शादी तोड़ने पर घर के फोन व अन्य लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बेटी का अश्लील वीडियो वायरल किया। 

युवक परिवार को धमकी दे रहा है कि शादी कर दो वरना वीडियो वायरल करता रहेगा और दूसरी जगह भी शादी नहीं होने देगा। नीलू के भाई कुलदीप, बहन आशा, पिता नत्थू व बहनोई गिरिजाशंकर से शिकायत की। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नेपाल के युवाओं में सीएसजेएमयू में पढ़ाई को लेकर दिखा उत्साह; 500 छात्रों ने एडमिशन के लिए जुटाई जानकारी...

संबंधित समाचार