Video: बहराइच में रील बनाने के चक्कर के कई पलटे खाकर उल्टी हो गई कार, चार किशोर घायल
बहराइच, अमृत विचार। रील बनाते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित कार शहर के बाहर बाईपास पर तमाचपुर के निकट कई बार पलटी। जिसके चलते कार सवार सभी चारो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार से घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया। चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल किशोर को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है ।
कोतवाली नगर के काजीपुरा मोहल्ले के चार किशोर फहाद पुत्र आफताब अहमद, अयान पुत्र सईद, कासिफ पुत्र रशीद अहमद, रूसाद पुत्र आफताब रविवार को कार से रविवार दोपहर तीन बजे सैर सपाटे को कार से निकले थे। नानपारा बाईपास मार्ग पर सभी रील बनाने लगे। रील बनाते समय कार की रफ्तार इतनी बेलगाम हो गई कि कार नगर कोतवाली व रामगांव थाने के सरहद तमाचपुर बाईपास के पास अनियंत्रित होकर कई बार पलटी। कार की छत नीचे व पहिए ऊपर हो गए। दुर्घटना होते देख लोग दौड़े। घायलों को किसी प्रकार बाहर निकाल एंबुलेंस मंगाकर मेडिकल कालेज भेजा।

मेडिकल कालेज इमर्जेंसी में तैनात डा. मनोज चौधरी ने बताया कि एक घायल फहाद को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। तीन घायल किशोरो का मेडिकल कालेज मे इलाज चल रहा है।
बहराइच में रील बनाते समय हुआ हादसा-पलटी कार, चार किशोर घायल#bahraichpolice #bahraich pic.twitter.com/VJA4qAO3Hn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 18, 2024
